राष्ट्रीय राजधानी में तापमान के बढ़ते और कुछ इलाकों में लू चलने के साथ बिजली की अधिकतम मांग 7,572 मेगावाट पर पहुंच गई। ये मई में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे ज्यादा मांग है।
शहर की अहम बिजली देने वाली कंपनी बीएसईईएस और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. ने अपने-अपने एरिया में बिजली की सबसे ज्यादा मांग को पूरा करने का दावा किया है।
शहर को बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने इस साल गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावाट के पार कर जाने का अनुमान लगाया है।
कंपनियों ने अपने बयान में कहा कि ये लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,000 मेगावाट से ज्यादा रही है। इससे पहले, मई में बिजली की अधिकतम मांग 19 मई, 2022 को रिकॉर्ड 7,070 मेगावाट थी। उन्होंने कहा कि तापमान में बढ़त और शहर के कुछ इलाकों में लू चलने से बिजली की मांग बढ़ी है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान के ज्यादातर जगहों और पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और पूर्वी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 43 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।