उत्तराखंड में हो रही मानसून की बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनकर टूट रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है, तो वही 48 घंटे से बारिश से नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं, जिससे नैनीताल जिले में कई मार्ग बाधित भी हो गए हैं।
नैनीताल जिले के रामनगर और आस पास के इलाकों में देर रात से बारिश जारी है। वही बारिश से पूर्व कोसी नदी का जलस्तर 2000 था, वहीं अब कोसी नदी 26000 क्यूसेक पर बह रही है। जिससे सिंचाई विभाग द्वारा सायरन बजाकर मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
मैदानी क्षेत्र के साथ ही पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने के चलते नदी नालों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। वही बारिश के चलते बरसाती नालों में भी लगातार पानी का जलस्तर बढ़ रहा है और कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। वहीं इस समय कोसी नदी का जलस्तर 26 हज़ार क्यूसेक पानी है, नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं, कोटाबाग आदि क्षेत्र में जन जीवन अस्तव्यस्त है और नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
अल्मोड़ा से बहने वाली कोसी नदी की बात करें तो रामनगर पहुंचते हुए इसका जलस्तर भी बढ़ गया है। कोसी बैराज में जलस्तर 26 हज़ार क्यूसेक तक पहुंच गया है। कोसी नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट दे दिया गया है। मैदानी क्षेत्र की बात करें तो काशीपुर, रामपुर, तड़ियाल आदि क्षेत्रों में फोन व वायरलेस से सूचना दे दी गई है।