Breaking News

घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं- हाथरस हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में बोले सीएम योगी     |   हाथरस हादसा: गाजियाबाद से NDRF की टीम रवाना     |   पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार- हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ पर सपा का ट्वीट     |   सहयोगियों के दम पर बढ़ा कांग्रेस का आंकड़ा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |   NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक है- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |  

यूपी में कई जिलों के जेल सुपरीटेंडेंट का तबादला, वीरेश राज शर्मा बने मेरठ के नए जेल अधीक्षक

मेरठ में जेल सुपरीटेंडेंट शशिकांत मिश्रा का तबादला अंबेडकर नगर हो गया है। शशीकांत मिश्रा की जगह अब वीरेश राज शर्मा मेरठ के नए जेल सुपरीटेंडेंट होंगे। शासन ने शनिवार को यूपी के तमाम जिलों के जेल अधीक्षकों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मेरठ जिला जेल के अधीक्षक शशीकांत मिश्रा भी शामिल हैं। इसके साथ ही गाजियाबाद, सहारनपुर, फतेहपुर, बदायूं, बांदा, लखनऊ, फतेहगढ़, ज्ञानपुर, बदायूं, जौनपुर, कन्नौज, अंबेडकरनगर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर के जेल अधीक्षकों का तबदाला किया गया है। 

बांदा जेल के जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जान से मारने की धमकी मिली थी।  जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को रात 1:37 बजे एक अज्ञात नंबर से धमकी दी गई। धमकी में उन्हें जान से मारने की बात कही गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया था। साथ ही जेल महानिदेशक समेत अपने उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने आरोपी का नंबर सर्विलांस पर डाला था। 

आपको बता दें पुलिस को दी गई तहरीर में जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, मुख्तार की मौत के बाद 28-29 मार्च की रात में मेरे पास सीयूजी नंबर पर एक फोन आता है। फोन पर एक युवक बोल रहा होता है। वो मुझसे कहता है, "अभी तुझे तो ठोकना है, बच सके तो बच ले"। मैं युवक से उसके बारे में पूछता हूं, लेकिन वो अपनी बात बोलने के बाद फोन काट देता है,युवक मुझसे 14 सेकेंड बात करता है। जिसमें वो मुझे बस धमकाता है। मामले में कोतवाली नगर प्रभारी ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। नंबर की जांच कराई जा रही है। उसको सर्विलांस पर लगवा दिया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।