Breaking News

थोड़ी देर में दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी     |   मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें क्रिकेट समर्थक- मुंबई पुलिस की लोगों से अपील     |   मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, हाथ में ट्रॉफी लेकर निकले हार्दिक पंड्या     |   मुंबई पहुंची टीम इंडिया, थोड़ी देर में शुरू होगी विक्ट्री परेड     |   हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के सीएम, जेल से रिहाई के बाद राजभवन में ली शपथ     |  

राज्यसभा में खड़गे और सभापति के बीच हुआ हंसी मजाक, दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की

New Delhi: राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सोमवार को सदन में जमकर ठहाके गूंजे। दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके पैर में दर्द होने की वजह से वे ज्यादा देर तक खड़े नहीं हो सकते। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने पूछा कि क्या आप बैठना चाहते हैं? इस पर खरगे ने कहा कि अगर आपकी परमिशन हो तो मैं बैठना चाहता हूं। 

हालांकि जब उनसे बैठकर बोलने की गुजारिश की गई तो उन्होंने कहा कि बैठकर बोलने में वो जज्बा नहीं है। उनकी इस बात को जगदीप धनखड़ ने पूरा करते हुए कहा कि बैठकर बोलने में उतना जज्बा नहीं है। दोनों के इस संवाद पर राज्यसभा में सांसद हंसी ठहाके लगाने लगे।

धनखड़ ने मजाक में कहा, "मैंने इस हालत में आपकी मदद की है ताकि आपका जज्बा बना रहे।" धनखड़ के कटाक्ष का जवाब देते हुए खरगे ने कहा, "कभी-कभी आप हमारी मदद करते हैं और हम भी याद करते रहते हैं।"