Breaking News

थोड़ी देर में दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी     |   मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें क्रिकेट समर्थक- मुंबई पुलिस की लोगों से अपील     |   मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, हाथ में ट्रॉफी लेकर निकले हार्दिक पंड्या     |   मुंबई पहुंची टीम इंडिया, थोड़ी देर में शुरू होगी विक्ट्री परेड     |   हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के सीएम, जेल से रिहाई के बाद राजभवन में ली शपथ     |  

MP: इंदौर के शेल्टर होम में तीन बच्चों की मौत, 12 बच्चों की हालत खऱाब

मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दो दिनों में तीन बच्चों की मौत एक शेल्टर होम में हुई है और 12 बच्चे बीमार हो गए हैं। इस संबंध में एडीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र के श्री युगपुरुष धाम के शेल्टर होम में 12 साल के करण, सात साल के आकाश और आठ साल के शुभ की सोमवार और मंगलवार को मौत हो गई। 

उन्होंने कहा कि बच्चों की मौतों कैसे हुई, इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। इस शेल्टर होम में करीब 200 अनाथ और मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखा गया था। महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) के अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव ने कहा कि 12 बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि शरीर में पानी की कमी के कारण दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर है। सभी बीमार बच्चे 14 साल से कम उम्र के हैं।