Breaking News

थोड़ी देर में दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी     |   मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें क्रिकेट समर्थक- मुंबई पुलिस की लोगों से अपील     |   मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, हाथ में ट्रॉफी लेकर निकले हार्दिक पंड्या     |   मुंबई पहुंची टीम इंडिया, थोड़ी देर में शुरू होगी विक्ट्री परेड     |   हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के सीएम, जेल से रिहाई के बाद राजभवन में ली शपथ     |  

मेरठ: बीएनएस में दर्ज हुए 10 मुकदमे, 2 महीने से पुलिकर्मियों को दी जा रही थी ट्रेनिंग

देश में भारतीय न्याय संहिता, बीएनएस लागू होने के पहले दिन 1 जुलाई को मेरठ में विभिन्न थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि देश में नए कानून लागू हुए हैं, इसके तहत मेरठ जनपद में 10 मुकदमे हुए हैं। इसमें चोरी, मारपीट संपत्ति को नुकसान करने की घटनाओं से जुड़े मुकदमे विभिन्न थानों में लिखे गए हैं। 

आपको बता दें एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि पिछले दो महीनों में हमारे पुलिसकर्मियों को इन नए कानूनों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। हमारे पुलिसकर्मी ट्रेंड है इसलिए इसमें कोई परेशानी नहीं आई है। हम ज्यूडिशियरी, वकीलों से तालमेल बैठाते हुए काम कर रहे हैं। बताया कि जनता को जागरुक करने के लिए भी लगातार जागरुकता कार्यक्रम करेंगे। जिसमें जनता इन नए कानूनों को समझे और पूरी जानकारी ले सके। 

वही जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं वो नगर और देहात दोनों ही क्षेत्रों में पंजीकृत किए गए हैं। बता दें कि 1 जुलाई से देश में 3 नए कानून भारतीय न्याय संहिता- 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू किया गया है। इसमें कई अपराधों पर लगने वाली आईपीसी की धाराओं को भी बदलाव किया गया है।