Breaking News

घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं- हाथरस हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में बोले सीएम योगी     |   हाथरस हादसा: गाजियाबाद से NDRF की टीम रवाना     |   पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार- हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ पर सपा का ट्वीट     |   सहयोगियों के दम पर बढ़ा कांग्रेस का आंकड़ा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |   NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक है- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |  

मानसून की दस्तक के साथ मेरठ प्रशासन की तैयारी पूरी, बाढ़ से बचाव के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

यूपी: लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे देश में अब बारिश का दौर होना शुरू हो चुका है लेकिन बारिश भी क़हर बनकर टूट रही है। आलम यह है कि उत्तराखंड में नदियां तूफान पर हैं और मूसलाधार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है जिसके चलते देखने को मिल रहा हैं कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बहती हुई नजर आ रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ का डर सताने लगा है। पिछले वर्ष भी बाढ़ ने अपना क़हर बरपाया था और बाढ़ की वजह से भारी तादाद में लोग प्रभावित हुए थे। जिसको लेकर इस बार प्रशासन सहमा हुआ है और इस बार पहले से ही तैयारी करने में जुटा हुआ है।

आपको बता दे मेरठ के खादर इलाके में पिछले वर्ष भी पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते बाढ़ का कहर झेलना पड़ा था और इस बार भी बाढ़ का डर लोगों को सता रहा है। जिस तरीके से पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश होकर आसमान से बरसा पानी अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं इस बारिश को देखते हुए मेरठ के गंगा किनारे वाले इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं बाढ़ की आहट के बीच जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा का कहना है कि पिछले वर्ष बाढ़ की वजह से मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में लोगों को नुकसान हुआ था और इस बार मानसून की दस्तक के साथ ही बाढ़ से बचाव के उपाय कर लिए गए हैं। साथ ही जिलाधिकारी मेरठ ने कहा कि पिछले साल तटबंध टूटने की वजह से खादर क्षेत्र के गांव में पानी आ गया था लेकिन इस बार समय से पहले ही हस्तिनापुर क्षेत्र समेत खादर इलाके में सभी जगह पर तटबंध बनाने का काम करीब करीब पूरा हो चुका है। साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है और प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है। साथ ही जिलाधिकारी मेरठ ने कहा कि खादर क्षेत्र के सभी इलाकों में पशु चारे, अस्पताल में दवाइयों समेत सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।