Breaking News

दिल्ली: नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे     |   इंडिगो के ऑपरेशंस में 10% की कटौती, कैंसलेशन कम करने के लिए केंद्र का कदम     |   गोवा आग: लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी     |   गोवा सरकार ने सेफ्टी ऑडिट कमेटी बनाई, राज्य के क्लबों को लाइसेंस देने के लिए SoPs बनाएगी     |   गोवा: अवैध क्लब पर बुलडोजर एक्शन शुरू, आग में गई थी 25 की जान     |  

लखनऊ हवाई अड्डे पर चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत, परिवार ने एयरपोर्ट अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह लखनऊ हवाई अड्डे पर मृत चार्टर्ड अकाउंटेंट अनूप पाण्डेय के परिवार ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनकी मौत हवाई अड्डा अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई। कानपुर निवासी अनूप एक शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आए थे और उन्हें बेंगलुरू वापस जाना था।

परिवार का आरोप है कि हवाई अड्डे पर सही मेडिकल मदद नही मिली और सुरक्षा कर्मचारियों ने ही उन्हें सीपीआर दिया। उनका दावा है कि वहां एंबुलेंस की सुविधा नहीं थी और अगर उन्हें समय पर अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद उनकी जान बच जाती।

अनूप पाण्डेय के भतीजे अतुल दीक्षित ने कहा, "एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। मौके पर कोई डॉक्टर या मेडिकल टीम मौजूद नहीं थी, सिर्फ कुछ ग्राउंड स्टाफ मौजूद थे। उनके आस-पास भीड़ जमा हो गई थी और बाद में हमने जो वीडियो देखे, उनसे ऐसा लगा कि वे शुरू में वे ठीक हो गए थे। लेकिन, समय पर सही इलाज न मिलने की वजह से उनकी जान चली गई।"