Breaking News

दिल्ली: नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे     |   इंडिगो के ऑपरेशंस में 10% की कटौती, कैंसलेशन कम करने के लिए केंद्र का कदम     |   गोवा आग: लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी     |   गोवा सरकार ने सेफ्टी ऑडिट कमेटी बनाई, राज्य के क्लबों को लाइसेंस देने के लिए SoPs बनाएगी     |   गोवा: अवैध क्लब पर बुलडोजर एक्शन शुरू, आग में गई थी 25 की जान     |  

नशे में मिले SHO रेलवे रोड और केसरगंज चौकी इंचार्ज, लाइन हाज़िर, डॉक्टरी के आदेश

मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम बजरिया मोहल्ले में दो पक्षों के बीच मकान को लेकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि यहां दोनों पक्षों में पथराव हुआ। इसी बीच वहां से एक शख्स निकल रहा था उसको पत्थर लग गया। जिसको लेकर उसका भाई चौकी पर पहुंचा आरोप है कि वहां चौकी इंचार्ज नशे में थे और पीड़ित से अभद्रता की और उसे दोबारा वही मौके पर ले गए। जबकि पीड़ित के चोट लगी थी और खून निकल रहा था। इस बात पर हंगामा हो गया बात थाने पहुंच गई आरोप है कि थानेदार भी नशे में थे। घटना की सूचना पर खुद मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद थाना प्रभारी रेलवे रोड धीरज कुमार और केसरगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार को ड्यूटी के दौरान नशे के आरोप में तत्काल लाइन हाज़िर कर दिया।

आपको बता दें मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र की केसर गंज चौकी क्षेत्र का है। जहां सोमवार देर शाम को बजरिया मोहल्ले में एक मकान के पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्ष नौशाद और शमीम में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष में पथराव हुआ और इसमें दोनों ओर से नौ लोग घायल हो गए। पथराव के दौरान क्षेत्र से गुजर रहे दो भाई भी चपेट में आ गए।

घायल युवक के भाई फइम ने बताया कि उसके भाई के सिर पर अचानक ईंट आकर लगी। घायल अवस्था में जब वे शिकायत दर्ज कराने के लिए चौकी पहुंचे, आरोप है कि चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार नशे में थे और उन्होंने न तो समय पर मेडिकल कराया और न ही पर्याप्त बल बुलाया और पीड़ित को वापस घटनास्थल पर ले गए। आरोप है कि इसी बीच फिर से तनाव बढ़ा और लाठीचार्ज की स्थिति बन गई। इसके बाद वहां इस बात को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ी और हंगामा हो गया।

लोगों में बढ़ती नाराज़गी और हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह थाना रेलवे रोड पहुँचे आरोप है कि थाना प्रभारी भी नशे में थे और घटना के दौरान अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई थी। इसके बाद एसपी सिटी ने पूरे प्रकरण की जानकारी एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा को दी।

सूचना मिलते ही एसएसपी ने देर रात कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी धीरज सिंह और चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को तत्काल लाइन हाज़िर कर दिया। एसपी सिटी से दोनों अधिकारियों के आचरण और घटना के संचालन की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

पुलिस ने इस मामले में बयान जारी किया
थाना प्रभारी रेलवे रोड धीरज सिंह और चौकी प्रभारी केसरगंज उ0नि0 प्रमोद कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ महोदय द्वारा तत्काल लाइन हाज़िर किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ से दोनों के आचरण के संबंध में रिपोर्ट माँगी गई है। जिस पर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।

वही झगड़े के बारे में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना रेलवे रोड क्षेत्र की केसरगंज चौकी है और एक पक्ष नौशाद है और एक पक्ष शमीम है दोनों ही पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट हुई और पत्थर बाजी हुई है। एक पक्ष से चार लोगों को चोट लगी है दूसरे पक्ष से पांच लोगों को चोट लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो भी तहरीर आएगी उसके अनुसार इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।