Breaking News

दिल्ली: नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे     |   इंडिगो के ऑपरेशंस में 10% की कटौती, कैंसलेशन कम करने के लिए केंद्र का कदम     |   गोवा आग: लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी     |   गोवा सरकार ने सेफ्टी ऑडिट कमेटी बनाई, राज्य के क्लबों को लाइसेंस देने के लिए SoPs बनाएगी     |   गोवा: अवैध क्लब पर बुलडोजर एक्शन शुरू, आग में गई थी 25 की जान     |  

प्लॉट दिलाने और शादी के नाम पर बुजुर्ग से 10 लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Meerut News: मेरठ में एक अजब गजब मामला सामने आया है जहां आरोप है कि 75 साल के एक बुजुर्ग से प्लॉट दिलाने और शादी करने के नाम पर 10 लाख रुपए ले लिए और ना ही तो प्लॉट दिलाया गया और ना ही उसकी शादी कराई गई। अब बुजुर्ग अपने पैसे वापस पाने के लिए पुलिस के चक्कर काटता नजर आ रहा है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव मेंदपुर का है जहां के रहने वाले चेयरमैन उर्फ फीजू ने पुलिस में एक शिकायत पत्र दिया जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह 4 साल से फूला कोल्ड स्टोर वालों के यहां काम करता है। उनके पास एक व्यक्ति जिसका नाम जुल्फिकार और दूसरा रियाजुद्दीन ने आकर कहा कि तेरी शादी आसमा या मीना से करा देंगे और साथ ही उसे एक प्लॉट में पैसे देने की बात भी कहीं। बताया गया कि आसमान और मीना एक मामले में जेल में बंद है और उनकी बेल करनी है। जिस पर उस से अब तक 10 लख रुपए ले लिए हैं। प्रार्थना पत्र में लिखा है कि चेयर मेन को शक हुआ तो आरोपियों ने अपने नंबर बंद कर लिए। इसके बाद वह अपने पैसे लेने के लिए उनके घर पहुंचा तो से मारपीट की गई और भगा दिया गया और कहा कि अगर दोबारा यहां आया तो जान से मरवा देंगे। इस की तहरीर थाना भावनपुर को दि परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद यह प्रार्थना पत्र मेरठ के एसएसपी को दिया गया है।

वहीं इस पूरे मामले में सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया की चेयर मेन उर्फ फीजू जो कि मेदपुर के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि प्लॉट और शादी के नाम पर उसे 10 लाख रुपए विपक्षी द्वारा लिए गए हैं। लेनदेन नौचंदी थाना क्षेत्र का है जो की क्षेत्राधिकार सिविल लाइन में आता है और क्षेत्राधिकार सिविल लाइन को जांच के लिए भेजा गया है इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।