Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

अयोध्या: राम मंदिर में निकली पुजारियों की बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने नए पुजारियों की नियुक्तियों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. ये आवेदन जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मांगे हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है. इन आवेदन के अनुसार चयनित व्यक्तियों को पहले प्रवेश परीक्षा देनी होगी. उसके बाद 6 महिने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस विशेष ट्रेनिंग के बाद पुजारियों की नियुक्ति होगी. ट्रेनिंग के दौरान 2000 रूपये मासिक दिए जाएंगे. 

बताया जाता है कि रामलला की पूजा-अर्चना वैष्णव मत के रामानंदीय परंपरा से होती है. इसके अनुसार आवेदक को गुरूकुल शिक्षा प्राप्त और रामानंदीय परंपरा से दीक्षा लिया हुआ होना चाहिए. ट्रेनिंग के बाद पुजारी के लिए चयन किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारी पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. माना जा रहा है कि 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी मंदिर के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ram mandir

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जो नोटिफिकेश जारी किया है उसके मुताबिक राम मंदिर की सेवा के लिए पुजारी के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए अयोध्या क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. प्रवेश परीक्षा के बाद चुने गए उम्मीदवारों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी. और 2000 रूपये महीने छात्रवृतत्ति के रूप में दिए जाएंगे. इसके बाद पुजारी के पदों पर नियुक्ति होगी. 

ट्रेनिंग के समय पुजारी के रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी. आवेदकों की उम्र सीमा 20-30 साल के बीच होनी चाहिए. वो देश के किसी भी हिस्से के हो सकते हैं इच्छुक व्यक्ति श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्कृष्ट पुजारियों की तैनाती राम मंदिर में की जाएगी.