जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना आपको मजबूत बनाता है लेकिन उचित सहयोग और मार्गदर्शन के साथ आप बड़ी से बड़ी समस्या का भी आसानी से समाधान कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही संयोग हरियाणा के हिसार में स्थित एक छोटे से गाँव जुगलान की रहने वाली 23 वर्षीय अंजलि के साथ भी हुआ। अपने सपनों की मंजिल तक पहुंचने के लिए, अंजलि ने जीवन में कठिन से कठिन परिस्थितियाँ भी देखी लेकिन कभी हार नहीं मानी। यह इसका ही परिणाम है कि आज अंजलि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपने जीवन में नए रंग भर रही हैं।
अंजलि ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से स्नातक की पढ़ाई की है। बचपन से ही अंजलि एक मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती थी लेकिन उसे आगे बढ़ने की सही दिशा नहीं मिल रही थी। अंजलि को अपनी दोस्त से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के बारे में पता चला। अंजलि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ओम विजय चैरिटेबल, एक पंजीकृत और प्रमाणित ट्रस्ट है से जुड़ी, जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के तहत प्रशिक्षण भागीदार के रूप में काम करता है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत मिले इस 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण ने अंजलि के पूरे जीवन को बदल दिया। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अंजलि को हिसार के ही लक्ष्मी सैलून में जॉब मिल गई और आज अंजलि 11000 रुपए प्रति माह कमा रही है। आज अंजलि आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध कर रही है। अब अंजलि और उसके परिवार के जीवन स्तर में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है।
अंजलि कहती हैं कि “प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना मेरे लिए एक सपने जैसा था। मेरा यह सपना तब पूरा हुआ जब मुझे पीएमकेवीवाई के बारे में पता चला। अब मेरे अन्दर एक नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है जिसके कारण मैं नई चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकती हूँ। जब मैं कौशल प्रशिक्षण ले रही थी तो मुझे सभी फैकल्टी सदस्यों से अपार सहयोग और समर्थन मिला जिसकी वजह से मैं भविष्य में एक लंबा सफर तय कर सकूंगी। मैं भारत सरकार और कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय को धन्यवाद देना चाहती हूँ कि मेरी जैसी अनेक लड़कियों को आगे बढ़ने का नया अवसर दिया।”
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में, वर्ष 2015 में, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” (पीएमकेवीवाई) लॉन्च की गई। आज देश भर में इस योजना के द्वारा युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल के साथ सशक्त बनाया जा रहा है। अब तक देश भर में पीएमकेवीवाई के तहत 1.57 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। हरियाणा में 1,39,685 नामांकित युवाओं में से 1,09,365 को प्रशिक्षण, 77,800 का मूल्यांकन, 73,207 को प्रमाणन और 6,379 को रोजगार के साथ जोड़ा जा चुका है। यह सिर्फ़ आंकड़े नहीं है बल्कि दर्शाता है कि आज स्थानीय युवा न सिर्फ़ कुशल बन रहे हैं बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
अंजलि देश की नारी शक्ति के लिए एक प्रेरणा है। आज अंजलि अपनी सभी बाधाओं को पार करते हुए एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जीवन में एक नई उड़ान भर रही हैं। अंजलि का सपना है कि वह भविष्य में स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोलकर समाज की अन्य महिलाओं को अपने साथ जोड़कर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना सके।