Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बारिश की वजह से ब्यास नदी उफान पर है। इसकी वजह से नदी के किनारे के इलाके में बने घरों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। मनाली शहर के पास एक छोटे से गांव बाहंग में कई दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। ब्यास नदी के बढ़ते जल स्तर ने उनकी दुकानें बर्बाद कर दीं। चपेट में आईं दुकानों का सामान पानी में भी बह गया।
छोटे व्यवसाय मालिकों ने दुकानों में रखे अपने सामान को बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन बढ़े जल स्तर की वजह से उनकी ये कोशिशें नाकाफी साबित हुईं। हालांकि नुकसान झेल रहे दुकानदार इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि कोई जनहानि नहीं हुई। ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर से बने हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे के इलाकों को खाली करने और सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है।