तमिलनाडु में कांचीपुरम के श्री वरदराज पेरुमल मंदिर में तीर्थवरई उत्सवम के मौके पर हजारों भक्त इकट्ठा हुए। कांचीपुरम वरदराज पेरुमल मंदिर में 10 दिन के वैकासी ब्रह्मोत्सव उत्सव 20 मई को ध्वजारोहण समारोह के साथ शुरू हुआ।
तीर्थावरी उत्सव के दौरान कल्याण मंडपम में भक्तों ने श्रीदेवी और भूदेवी के साथ वरदराज पेरुमल के दर्शन किए।
श्रद्धालुओं ने अनंतसार तालाब में भी पवित्र डुबकी लगाई क्योंकि तीर्थवारी उत्सव वैकासी ब्रह्मोत्सवम के आखिरी दिन के तौर पर मनाया जाता है।