Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

देश में धूमधाम से मनाया जा रहा बैसाखी का पर्व

उत्तर भारत में बैसाखी या बसंत फसल का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व को उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा में मुख्य रूप से मनाया जाता है। बैसाखी को सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मनाते हैं इस खास दिन को देश के हर कोने में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन को पारंपरिक गीत और संगीत, गुरुद्वारों की यात्रा और लंगर के करने के साथ मनाया जाता है। बैसाखी के मौके पर चंडीगढ़ में लोगों ने भांगड़ा किया। लोगों ने बैसाखी के मौके पर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया और देश के नागरिकों से 'सबसे बड़े धर्म' मानवता का पालन करने की बात कही।