उत्तर भारत में बैसाखी या बसंत फसल का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व को उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा में मुख्य रूप से मनाया जाता है। बैसाखी को सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मनाते हैं इस खास दिन को देश के हर कोने में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन को पारंपरिक गीत और संगीत, गुरुद्वारों की यात्रा और लंगर के करने के साथ मनाया जाता है। बैसाखी के मौके पर चंडीगढ़ में लोगों ने भांगड़ा किया। लोगों ने बैसाखी के मौके पर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया और देश के नागरिकों से 'सबसे बड़े धर्म' मानवता का पालन करने की बात कही।
देश में धूमधाम से मनाया जा रहा बैसाखी का पर्व
You may also like

जैसलमेर बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई, चार घायल अभी भी वेंटिलेटर पर.

शिक्षा में सुधार और युवाओं को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- CM सैनी.

केरल: सबरीमाला मंदिर 17 अक्टूबर को खुलेगा, सुबह पांच बजे से कर सकेंगे दर्शन.

आगरा में 18 अक्टूबर से शुरू होगा प्रसिद्ध बटेश्वर मेला.
