Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एनडी गुप्ता के यहां रेड

आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम 12 से ज्यादा ठिकानों पर रेड कर रही है. आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं के घर पर ईडी की रेड चल रही है, उनमें राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता समेत कई नाम शामिल हैं. इसके अलावा सीएम अरविंद केजरवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के करीब 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम मनी लॉड्रिंग के मामले में ये छापेमारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता, केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के घर पर ईडी की टीम पहुंची है. उनके घर की तलाशी ली जा रही है.

आतिशी के खुलासे से पहले ED की रेड

बता दें कि 10 बजे आतिशी ईडी को लेकर कुछ खुलासा करने वाली थीं. इससे पहले ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. आम आदमी पार्टी दिल्ली ने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए कहा था कि आतिशी मंगलवार यानी 6 फरवरी को सुबह 10 बजे ईडी को लेकर कुछ खुलासे करेंगी. आतिशी आज प्रेस वार्ता शुरू करतीं उससे पहले ईडी ने आप के कई नेताओं के घर पर रेड शुरू कर दी.