Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

पंजाब में बाढ़ से फिरोजपुर के गांव जलमग्न, मदद के लिए स्वयंसेवक जुटे

Punjab Flood: फिरोजपुर जिले के पल्ले और पछाड़ियां गांव में भारत-पाक जीरो लाइन के पास बने आर्जी एडवांस बांध को बचाने के लिए ग्रामीण युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। नौजवान अलग-अलग जिलों और गांवों से मिट्टी की ट्रॉलियां भरकर ला रहे हैं और मिट्टी डालकर बांध को मजबूत करने में जुटे हैं। सतलुज नदी के पानी में पूरी फेंसिंग डूबी नजर आ रही है। पाकिस्तान की चौकियां भी सतलुज की मार झेल रही हैं। इस बीच बीएसएफ लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।

गांववालों ने बताया कि सतलुज नदी का पानी उनकी फसलें डुबो चुका है। करीब 25 गांव इस बांध पर निर्भर हैं। यदि बांध टूटा तो बड़े पैमाने पर नुकसान होगा, क्योंकि सतलुज का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सेवा कर रहे लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं ने लंगर, चाय और पानी की व्यवस्था की है। दूर-दराज से लोग बांध की मजबूती में सहयोग देने पहुंच रहे हैं।