Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Sikkim: लैंडस्लाइड की वजह से फंसे 200 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

सिक्किम के लैंडस्लाइड प्रभावित मंगन जिले के लाचुंग से 200 से ज्यादा पर्यटकों को निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि अभी भी तकरीबन एक हजार पर्यटक फंसे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सोनम देचू भूटिया ने बताया कि पर्यटकों को चुंगथांग के रास्ते निकाला गया और मंगन शहर ले जाया गया, जहां से उन्हें गंगटोक ले जाने के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों की व्यवस्था की। 

मंगलवार को लगभग 150 फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया जबकि 64 को सोमवार को उत्तरी सिक्किम के लाचुंग से निकालकर मंगन शहर  ले जाया गया था। सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल यानी  एसडीआरएफ, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ और वॉलेंटियर्स रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

12 जून से लगातार हो रही बारिश ने मंगन में कहर बरपाया था। भारी बारिश की वजह से कई जगह से लैंडस्लाइड की खबरें आईं। जिले के ज्यादातर हिस्सों से सड़क का संपर्क टूट गया। इस वजह से करीब 1200 पर्यटक फंस गए।