Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रांची हाईकोर्ट से मिली जमानत, 5 महीने बाद होगी रिहाई

झारखंड हाई कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को जमानत दे दी। हाई कोर्ट ने 13 जून को सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सोरेन के  वकील अरुणाभ चौधरी ने बताया, ''सोरेन को जमानत दे दी गई है। अदालत ने माना है कि वे अपराध के दोषी नहीं है और जमानत पर रहने पर याचिकाकर्ता के अपराध करने की कोई संभावना नहीं है।''

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। 48 साल के राजनेता फिलहाल बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।

सुनवाई के दौरान ईडी के वकील एस.वी. राजू ने दलील दी कि अगर हेमंत सोरेन को जमानत पर रिहा किया गया तो वे इसी तरह का अपराध करेंगे।