Breaking News

घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं- हाथरस हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में बोले सीएम योगी     |   हाथरस हादसा: गाजियाबाद से NDRF की टीम रवाना     |   पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार- हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ पर सपा का ट्वीट     |   सहयोगियों के दम पर बढ़ा कांग्रेस का आंकड़ा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |   NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक है- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |  

धौलपुर: रात को अचानक जेल पहुंचे जिला कलेक्टर व एसपी, किया जेल का निरीक्षण

शुक्रवार रात जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी सुमित मेहरड़ा भारी पुलिस बल के साथ अचानक जिला कारागार धौलपुर पहुंचे। जिससे जेल में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन ने जिला कारागार के भीतर पहुंचकर सभी बंदियों की सघन तलाशी ली। कलेक्टर और एसपी के साथ जिला कारागार में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने प्रत्येक बंदी की बैरक की तलाशी ली।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, क्यूआरटी, डीएसटी और तीन थानों की पुलिस अचानक जिला कारागार पहुंच गई। जहां कलेक्टर और एसपी के साथ पुलिस की टीमो ने जिला कारागार के स्टाफ को साथ लेकर जेल में बंद बंदियों की बैरक की सघन तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग बैरक में पहुंचकर प्रत्येक बंदी की भी तलाशी ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को जेल से कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम जेल से बाहर निकल आई।

जिला कारागार की भीतर सघन तलाशी लेने के बाद कलेक्टर व एसपी और पुलिसकर्मियों ने जेल की चार दीवारी के बाहर भी सर्चिंग अभियान चलाया। देर रात तक छापा मार करवाई के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम वापस लौट आई। एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि जेल में तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इस तरह की कार्यवाही आगे भी पुलिस और प्रशासन की ओर से आकस्मिक रूप से की जाएगी।