Breaking News

घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं- हाथरस हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में बोले सीएम योगी     |   हाथरस हादसा: गाजियाबाद से NDRF की टीम रवाना     |   पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार- हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ पर सपा का ट्वीट     |   सहयोगियों के दम पर बढ़ा कांग्रेस का आंकड़ा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |   NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक है- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |  

Delhi: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला नए सेना प्रमुख का कार्यभार

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को 30वें सेना प्रमुख का पदभार संभाला। उन्होंने जनरल मनोज पांडे की जगह ली है। जनरल द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर काम करने का बड़ा अनुभव है। वे उप- सेना प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

वे 19 फरवरी से सेना के उप- प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। उप प्रमुख बनने से पहले, वे 2022 से 2024 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर काम कर रहे थे। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म एक जुलाई, 1964 को हुआ था। उन्हें 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था। 

उन्हें करीब 40 साल का अनुभव है। अपनी लंबी और खास सेवा के दौरान उन्होंने कई कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल में काम किया है। लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स, ब्रिगेड 26 सेक्टर असम राइफल्स, आईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल हैं।