Breaking News

घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं- हाथरस हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में बोले सीएम योगी     |   हाथरस हादसा: गाजियाबाद से NDRF की टीम रवाना     |   पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार- हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ पर सपा का ट्वीट     |   सहयोगियों के दम पर बढ़ा कांग्रेस का आंकड़ा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |   NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक है- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |  

T20 WC 2024: खत्म हुआ 11 साल का इंतजार... भावुक हुए हार्दिक पंड्या, बोली ये बड़ी बात

भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे तनावपूर्ण हालात में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वे उन पलों का लुत्फ उठाते हैं। ये काम हर कोई नहीं करता।  पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर फेंका और 16 रन बचाकर भारत को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया।

विराट कोहली की चतुराई और रोहित शर्मा की प्रेरक कप्तानी की वजह से भारत का 11 साल तक खिताब का इंतजार खत्म हुआ। टीम ने उतार-चढ़ाव भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

पांड्या ने कहा कि वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले के कुछ मुश्किल महीनों के बाद चमकने का मौके मिलनने पर कॉन्फिडेंट थे। पांड्या ने वर्ल्ड कप में 144 रन बनाए और 11 विकेट लिए। इनमें फाइनल में 20 रन देकर तीन विकेट लेना भी शामिल है।