Breaking News

बिहार के भोजपुर में BJP नेता बृजभूषण के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, सभी सुरक्षित     |   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा पहुंचे, एयरपोर्ट पर सीएम भूपेंद्र ने किया स्वागत     |   मुंबई होस्टेज केस: बच्चों के किडनैपर रोहित आर्या की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत     |   EC ने तरनतारन के DSP जगजीत सिंह और DSP (डिटेक्टिव) सुखबीर के तबादले के आदेश दिए     |   BJP ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप     |  

वो केवल बीजेपी के 'चुनावी दूल्हे', सीएम की पसंद नहीं, सपा अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Bihar Election 2025: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को दावा किया कि बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जेडीयू नेता नीतीश कुमार का 'इस्तेमाल' कर रही है और चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार बदलाव की मांग कर रहा है और एक बेहतर और सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ना चाहता है।

बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल मुख्य घटक हैं, जिसने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

गाजीपुर में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि वो बीजेपी के 'चुनावी दूल्हा' जरूर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए वो 'दूल्हा' नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि बीजेपी एक साजिश के तहत नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है। 'इंडिया' उन्हें प्रधानमंत्री पद का चेहरा बना रही थी। आज, वह सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए चेहरा बनकर रह गए हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, कि मैं आपको फिर से बता रहा हूं, बिहार की जनता सब जानती है। यहां तक कि विपक्षी मंचों से भी नेता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को सिर्फ चुनावी मकसद के लिए लाया गया है।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी चुनावों के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि आप पूछ सकते हैं कि मैं किस आधार पर ऐसा कह रहा हूं। देखिए, महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में क्या हुआ। चुनाव से पहले जिन लोगों को चेहरा बनाकर पेश किया गया, उन्हें बाद में मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। बिहार में भी यही होगा।