Gujarat: फिनलैंड ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में नए मानद वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इसके साथ ही फिनलैंड ने आपसी संबंधों को मजबूत करते हुए भारत में अपनी कूटनीतिक और आर्थिक मौजूदगी बढ़ाई है। गुजरात कारोबार जगत की नामी गिरामी शख्सियत कुलिन लालभाई को फिनलैंड का मानद वाणिज्यदूत नियुक्त किया गया है। वे आपसी आर्थिक रिश्तों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
विदेशी भागीदारों के वाणिज्य दूतावास की स्थापना गुजरात के बढ़ते सामरिक और आर्थिक महत्व को उजागर करती है। इससे फिनलैंड और गुजरात के बीच व्यापार, निवेश और जानकारियों का आदान-प्रदान बढ़ने की उम्मीद है।