Odisha: विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। पुरी में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। तीर्थयात्रियों की परेशानियां कम करने के इरादे से ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को पुरी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुरी रेलवे स्टेशन पर काफी इंतजाम किए गए हैं।
महाप्रबंधक ने बताया कि यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय में टिकट काउंटर, शौचालय, पेयजल समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। रथ यात्रा के लिए पुरी में देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
पुरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की भी बड़े स्तर पर तैनाती की गई है। स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। वार्षिक रथ यात्रा उत्सव इस साल 27 जून को शुरू होगा।