Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

असम के प्रदीप साइकिल से करेंगे अयोध्या तक का सफर, तय करेंगे 1024 किमी. की दूरी

असम के कोकराझार के रहने वाले प्रदीप देवनाथ साइकिल से अयोध्या जा रहे हैं। वे 1,024 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करेंगे। 46 साल के प्रदीप ने कहा कि वे भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए मु्श्किल यात्रा पर निकले हैं।

देवनाथ का अनुमान है कि वे दो महीने में अयोध्या पहुंच जाएंगे। उनका कहना है कि बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के कार्यकारी सदस्य अरूप कुमार डे और लोकल समुदाय के आशीर्वाद से वे इस सफर पर निकले हैं।