Breaking News

घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं- हाथरस हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में बोले सीएम योगी     |   हाथरस हादसा: गाजियाबाद से NDRF की टीम रवाना     |   पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार- हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ पर सपा का ट्वीट     |   सहयोगियों के दम पर बढ़ा कांग्रेस का आंकड़ा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |   NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक है- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |  

'महान खिलाड़ी'... रोहित-विराट के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने पर गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिग्गज बताया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान और टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में उनकी भविष्य की संभावनाओं को उज्ज्वल बताया।

उन्होंने कहा, "वे दोनों महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे अब भी दो और प्रारूपों में खेल रहे हैं: टेस्ट क्रिकेट और वन डे क्रिकेट। मुझे यकीन है कि वे देश की सफलता में योगदान देना जारी रखेंगे।"

गंभीर ने तिरुमाला में तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की यात्रा के दौरान कहा, "भारत ने बीच के ओवरों में भी बहुत अच्छा खेला है। उन्होंने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी अविश्वसनीय क्रिकेट दिखाया था। वर्ल्ड कप उनके लिए बहुत बड़ी कामयाबी थी। इससे पहले कि वे फिनिश लाइन पार कर लें, बस कुछ ही समय की बात थी। हमारे पास विश्व स्तरीय क्रिकेटरों की टीम है। मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं। उनके योगदान और खेल ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।”