Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

'नए खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल की तस्वीर बदल सकते हैं' : बाईचुंग भूटिया

भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया को 2025 में राष्ट्रीय टीम से बेहतर नतीजों की उम्मीद है। 2024 में एक भी टूर्नामेंट नहीं जीतने वाली टीम के सामने बड़ी प्रतियोताएं होंगी। मनोलो मार्केज के प्रशिक्षण में भारतीय टीम में नतीजे देने वाले बदलाव हो सकते हैं।

18 नवंबर को फीफा मैत्री मैच में निचली रैंकिंग वाले मलेशिया के खिलाफ 1-1 से ड्रा ने भारतीय फुटबॉल के इतिहास में एक और निराशाजनक रिकॉर्ड जोड़ दिया। भूटिया ने उम्मीद जताई कि खराब हालत को सुधारने के लिए अगले साल भारतीय फुटबॉल टीम में नए प्रतिभाशाली चेहरे शामिल हो सकते हैं।

भारत को पिछले बारह अंतरराष्ट्रीय मैचों में कोई जीत नहीं मिली है। टीम की आखिरी जीत नवंबर 2023 में एएफसी विश्व कप क्वालीफायर में कुवैत के खिलाफ हुई थी। तब से भारत कतर और सीरिया से दो बार और ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और अफगानिस्तान से एक-एक बार हारा है। ब्लू टाइगर्स के वियतनाम, मॉरीशस, कुवैत, अफगानिस्तान और मलेशिया से मैच ड्रा रहे हैं।