Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

युवराज सिंह ने की जडेजा-सिराज की तारीफ, कहा- लॉर्ड्स टेस्ट हमारे संघर्ष के लिए याद रखा जाएगा

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी करने के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की कोशिशों की तारीफ की। उनका मानना है कि ये टेस्ट टीम द्वारा दिखाए गए धैर्य के लिए याद किया जाएगा, भले ही वो हार गई हो।

भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट हार गया। टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही। इसमें जडेजा ने 181 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "यह वह नतीजा नहीं था जो हम चाहते थे, लेकिन यह मैच हमारे द्वारा दिखाए गए संघर्ष के लिए याद रखा जाएगा। @imjadeja और @mdsirajofficial ने दबाव वाली स्थिति में भी डटे रहे! एक ऐसा प्रदर्शन जो सम्मान की मांग करता है - न केवल कौशल के लिए, बल्कि मानसिकता के लिए भी! अगले मैच की ओर, लड़कों।"

भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ गया है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा।