Breaking News

थोड़ी देर में दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी     |   मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें क्रिकेट समर्थक- मुंबई पुलिस की लोगों से अपील     |   मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, हाथ में ट्रॉफी लेकर निकले हार्दिक पंड्या     |   मुंबई पहुंची टीम इंडिया, थोड़ी देर में शुरू होगी विक्ट्री परेड     |   हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के सीएम, जेल से रिहाई के बाद राजभवन में ली शपथ     |  

डूरंड कप के नए मेजबान होंगे जमशेदपुर और शिलॉग, 27 जुलाई से टूर्नामेंट की शुरुआत

भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र का पहला टूर्नामेंट डूरंड कप 27 जुलाई से 31 अगस्त तक चार जगहों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडियन सुपर लीग, आई-लीग और कई आमंत्रित टीमें मुकाबला करेंगी। शिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट के 133वें सत्र में राउंड-रॉबिन लीग और नॉकआउट फॉर्मेट में 43 मैच खेले जाएंगे, जिसमें शुरुआती और फाइनल मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन (साल्टलेक स्टेडियम) में खेला जायेगा। 

टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा लेगी, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप टीम के साथ अगली दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी विदेशी टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। 

टूर्नामेंट को देश के पूर्व और उत्तर-पूर्व में विस्तार के तौर दो नए शहरों, जमशेदपुर और शिलांग को मेजबान के रूप में जोड़ा गया है। पिछले पांच साल से मेजबान रहे कोलकाता के अलावा लगातार दूसरे साल असम के कोकराझार में मैच होंगे। 

कोलकाता तीन ग्रुपों की मेजबानी करेगा, जबकि कोकराझार, शिलांग और जमशेदपुर एक-एक ग्रुप की मेजबानी करेंगे। आईएसएल टीम मोहन बागान सुपरजायंट मौजूदा चैंपियन है, जिसने रिकॉर्ड 17 बार इस टूर्नामेंट को जीता है।