Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट का परिवार मामेरू समारोह के लिए हुआ इकट्ठा

Mumbai: रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट का परिवार बुधवार को मामेरू समारोह के लिए इकट्ठा हुआ। दूल्हे के पिता मुकेश अंबानी ने गोल्डन नेहरू जैकेट और हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता पहना था। वहीं होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने पिंक और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। साथ ही उन्होंने लहंगे से मैचिंग चूड़ियों और ज्वैलरी पहना था, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा निखर रहा था। 

अनंत अंबानी की नानी और नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल ने गुलाबी बंधनी साड़ी पहनी थी। शादी से पहले हुए इस जश्न में बहू श्लोका अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के साथ उनके पति आनंद पीरामल भी शामिल हुए।

गुजराती शादी में मामेरू एक परंपरा है जो शादी से पहले होती है। दुल्हन के मामा और उनकी मौसी के पति यानी मौसा शादी से एक दिन पहले दुल्हन के घर जाते हैं। इस प्रथा के अनुसार 'मां' और 'मौसा' दुल्हन को पारंपरिक साड़ी, आभूषण, चूड़ियां, मिठाइयां और सूखे मेवे वगैरह गिफ्ट देते हैं।