Breaking News

दिल्ली के मुंडका में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद     |   सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से और 1 व्यक्ति को पकड़ा     |   जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव     |   काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सांसद रविन्द्र वायकर के साले पर FIR दर्ज     |   पटना के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, 13 लोगों को बचाया गया, 4 अब भी लापता     |  

तेजपुर के बाण थिएटर में मनाया गया रोंगाली बिहू समारोह

असम के तेजपुर में लोकसभा चुनाव से हफ्ते भर पहले उत्सव के माहौल में अलग रंग दिखा। बाण थिएटर में सैकड़ों लोग फसल का उत्सव रोंगाली बिहू मनाने के लिए पहुंचे। इस बार लोगों के बीच खास विषय पर चर्चा हुई। लोगों की बातचीत का मुद्दा था राजनीति को संस्कृति से पूरी तरह अलग क्यों नहीं किया जा सकता।

लोकसभा चुनाव से पहले तेजपुर के माहौल में राजनीति घुली हुई है। समारोह के दौरान लोगों ने नेताओं से राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में मदद करने की अपील की। तेजपुर सोनितपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है। सोनितपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।