Breaking News

महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी, चुनाव तैयारियों पर होगी चर्चा     |   आज पूरे हो रहे इमरजेंसी के 50 साल, कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है बीजेपी     |   आज लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट का प्रस्ताव रखेंगे पीएम मोदी     |   इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 37,626 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   श्रीलंका की नौसेना ने 10 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव भी जब्त की     |  

तेजपुर के बाण थिएटर में मनाया गया रोंगाली बिहू समारोह

असम के तेजपुर में लोकसभा चुनाव से हफ्ते भर पहले उत्सव के माहौल में अलग रंग दिखा। बाण थिएटर में सैकड़ों लोग फसल का उत्सव रोंगाली बिहू मनाने के लिए पहुंचे। इस बार लोगों के बीच खास विषय पर चर्चा हुई। लोगों की बातचीत का मुद्दा था राजनीति को संस्कृति से पूरी तरह अलग क्यों नहीं किया जा सकता।

लोकसभा चुनाव से पहले तेजपुर के माहौल में राजनीति घुली हुई है। समारोह के दौरान लोगों ने नेताओं से राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में मदद करने की अपील की। तेजपुर सोनितपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है। सोनितपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।