Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

कौन सा Passport है सबसे पावरफुल

घूमना फिरना आखिर किसको नहीं पसंद, कई लोग तो vacations पर दूसरे देश भी जाना पसंद करते है, ऐसे में विदेश जाने के लिए जो सबसे important चीज है वह है पासपोर्ट। अब आखिर ये पासपोर्ट क्या है? पासपोर्ट विदेश जाने वाले व्यक्ति की identity है, ये एक document है जो व्यक्ति की पहचान यानी की वह कौन है, कहा से आया है ये सब बताता है।

पासपोर्ट आमतौर पर 4 तरह के होते है, passports को रंग के आधार पर भी डिवाइड किया जाता है।

BLUE PASSPORT

OIOI

सबसे पहले नंबर पर आता है नीले रंग का पासपोर्ट। ब्लू पासपोर्ट को आर्डिनरी या रेगुलर पासपोर्ट भी कहते है। ये पासपोर्ट भारत के आम लोगों के लिए जारी किया जाता है। नीले रंग के पासपोर्ट से आप विदेश घूमने जा सकते है, इस पासपोर्ट में एजुकेशन, हेल्थ और वर्क के लिए पर्मिट मिलता है।

WHITE PASSPORT

FGDG

दूसरे नंबर पर आता है सफेद रंग का पासपोर्ट, इस पासपोर्ट को सेवा पासपोर्ट भी कहा जाता है। सफेद रंग का पासपोर्ट केवल सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। सरकारी कामकाज के सिलसिले में विदेश जाने वाले सरकारी ऑफिसर को ही व्हाइट कलर का पासपोर्ट दिया जाता है।

MAROON PASSPORT

SDFGRG

तीसरे नंबर पर आता है मरून कलर का पासपोर्ट, इस पासपोर्ट को diplomatic पासपोर्ट भी कहा जाता है, ये पासपोर्ट IPS, IAS और Senior Citizen के लिया जारी किया जाता है।

BLACK PASSPORT

GXDGHFHB

चौथा और आखिरी पासपोर्ट है ब्लैक पासपोर्ट। ये पासपोर्ट सरकार की तरफ से जारी किया जाता है। ब्लैक कलर के पासपोर्ट पर टाइम-टाइम पर अपडेट कराना होता है।