Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

All England Open: दुनिया की नंबर वन भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग का सफर खत्म, प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे

England: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर वन जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के मेंस डबल्स मुकाबलों से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागस मौलाना की जोड़ी ने हराया।

सात्विक-चिराग को गुरुवार को इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों 16-21, 15-21 से मुकाबला गंवाना पड़ा। 2022 में इसी इंडोनेशियाई जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेंस डबल्स खिताब जीता था। पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन जीतने वाली टॉप सीड भारतीय जोड़ी दबाव में बिखर गई और एक घंटे से ज्यादा वक्त तक चले मुकाबले को उसने गंवा दिया।

सात्विक-चिराग की जोड़ी की हार से लंबे अरसे बाद भारतीय खिलाड़ियों के ऑल इंग्लैंड चैंपियन बनने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। 1981 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। सात्विक-चिराग की इस हार के साथ ही 2024 में अब तक उनके सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का सिलसिला भी थम गया। भारतीय फैन भी काफी मायूस दिख रहे हैं।