Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

लाहौर में पुलिस की वर्दी पहने लुटेरों ने भारतीय सिख परिवार को लूटा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर में एक सिख परिवार को पुलिस वर्दी पहने लुटेरों ने लूट लिया। कंवलजीत सिंह और उनका परिवार भारत से गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए पंजाब प्रांत पहुंचा था। सभी बुधवार को खरीदारी के लिए लिबर्टी मार्केट गए थे।

जब वह एक दुकान से बाहर निकले तो वर्दी पहने दो लुटेरों ने उन्हें रुकवाया और बंदूक का भय दिखाकर नकद और गहने लूट लिए। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वहां मौजूद स्थानीय लोग उन्हें पास के पुलिस स्टेशन लेकर गए। सिख परिवार से वहां के डीआइजी ने मुलाकात की और आश्वासन दिया कि अपराधियों को तुरंत पकड़ लिया जाएगा।

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने सिख परिवार के साथ हुई इस घटना में लाहौर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पुलिस को मामले में गंभीरता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस को 48 घंटे का समय दिया है।