Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश पर पहली बार बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने के अमेरिकी दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर इसको लेकर अमेरिका के पास कोई सबूत है तो वो पेश करे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की कुछ घटनाओं के चलते भारत और अमेरिका के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगर मुझे कोई इसके बारे में कोई सबूत देता है तो निश्चित हम इस पर विचार करेंगे. अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है तो हम उस पर विचार करेंगे. कानून के शासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. अमेरिका ने हाल ही में पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने का दावा किया था.