अफ्रीकी देश सेनेगल की राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर एक बोइंग 737 विमान रनवे से फिसल गया। इस घटना में विमान सवार 10 लोग घायल हो गए।
परिवहन मंत्री एल मलिक नदिये ने बताया कि हादसा तब हुआ जब ट्रांसएयर द्वारा संचालित एयर सेनेगल की उड़ान बुधवार देर रात बमाको जा रही थी. विमान में 79 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।