Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

PM मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद कनाडा से क्रोएशिया रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए हैं। ये उनकी तीन देशों की यात्रा का तीसरा और आखिरी पड़ाव है। उन्होंने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कनाडा की एक अच्छी यात्रा का समापन। सफल जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए कनाडा के लोगों और सरकार को धन्यवाद, जिसमें विविध वैश्विक मुद्दों पर उपयोगी चर्चा हुई। हम वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

कनाडा के कनैनिस्किस में प्रधानमंत्री मोदी ने सात देशों के समूह के नेताओं के साथ प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया और बेहतर दुनिया के लिए अपनी सोच उनके साथ साझा की। मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की और व्यापार और अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने जिन नेताओं से मुलाकात की उनमें उनके कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज शामिल थे।

कार्नी के साथ अपनी वार्ता के दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत और कनाडा के बीच संबंध "अत्यंत महत्वपूर्ण" हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और ओटावा को विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पक्षों के लिए लाभकारी सहयोग हासिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वार्ता के बाद भारत और कनाडा ने दोनों देशों में नागरिकों और व्यवसायों को नियमित सेवाएं बहाल करने के उद्देश्य से नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम साइप्रस से कनाडा के कैलगरी पहुंचे। ये एक दशक में उनकी पहली कनाडा यात्रा थी।