Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

अमेरिका: काश पटेल बने FBI डायरेक्टर, श्रीमद्भागवत गीता पर हाथ रखकर ली पद की शपथ

नवनियुक्त एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने हिंदू धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। 44 साल के काश पटेल के नाम को गुरुवार को रिपब्लिकन नेतृत्व वाली सीनेट में 51 के मुकाबले 49 के मामूली अंतर से मंजूरी दे दी गई। इसमें दो रिपब्लिकन सांसदों, मेन की सुजैन कोलिन्स और अलास्का की लिसा मुर्कोव्स्की ने पार्टी से अलग जाकर उनके खिलाफ मतदान किया।

काश पटेल उथल-पुथल से ग्रस्त एफबीआई की अगुवाई करेंगे। पिछले महीने न्याय विभाग ने ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह को निकाल बाहर किया और छह जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में हुए दंगे से जुड़े जांच में हिस्सा लेने वाले हजारों एजेंटों के नामों को असामान्य बताया।

एफबीआई डायरेक्टरों का कार्यकाल 10 साल का होता है, ताकि उन्हें राजनैतिक प्रभाव से बचाया जा सके और वे किसी खास राष्ट्रपति या प्रशासन के अधीन न हों। लेकिन ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कॉमी को पद से हटा दिया। जेम्स कॉमी ने इस पद पर तीन साल से ज्यादा समय काम किया था और उन्होंने रे की जगह ली थी, जिन्होंने सात साल से ज्यादा समय तक इस पद पर काम किया था।