Breaking News

चुनावी नतीजे और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कोई संबंध नहीं- बोले कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया     |   रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक जारी, नड्डा, ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद     |   EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता, अफवाह फैलाई जा रही है- चुनाव आयोग     |   मणिपुर में शांति-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रहीं राज्यपाल अनसुइया उइके     |   गृह मंत्रालय में अमित शाह की बैठक खत्म, J-K की सुरक्षा व्यवस्था पर चल रही थी चर्चा     |  

ईरान में रईसी के लिए सड़कों पर लाखों लोग

Ebrahim Raisi Death Update: ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी की मौत के बाद 5 दिनों का राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. 19 मई को रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था और पिछले तीन दिन से लगातार रईसी की मौत पर अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही हैं. दावा है कि रईसी के हेलीकॉप्टर पर अंतरिक्ष से Laser अटैक किया गया. उनके अंतिम संस्कार में हमास भी पहुंचा है.