Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त युद्धाभ्यास से बौखलाया किम जोंग, पूर्वी समुद्र में दागी बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संयुक्त परमाणु निरोध को मजबूत करने का आह्वान किया है। साथ ही, कहा कि उत्तर कोरिया ने सोमवार के मिसाइल लॉन्च में ठोस ईंधन आधारित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया है।

उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह भी एक बैलिस्टिक मिसाइल पूर्वी सागर की तरफ दागी है। दक्षिण कोरिया की स्थानीय न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना की तरफ से इस बात का दावा किया है। उत्तर कोरिया ने जिस मिसाइल को सुबह दागा, वह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल थी।

इस जानकारी के संबंध में जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। वह इस लॉन्च के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अब तक ज्यादा जानकारी इकट्ठा नहीं हो सकी है।