Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

लेबनान बॉर्डर के नजदीकी शहर से 20 हजार से अधिक लोगों को हटाएगा इजराइल

इजरायली अधिकारियों ने शुक्रवार को लेबनान की सीमा से लगभग 10 किलोमीटर दूर किर्यत शेमोना शहर के लोगों को वहां से निकालने का आदेश दिया। पिछले सप्ताह शिया ग्रुप हिजबुल्लाह और फिलिस्तीनी मिलिशिया के साथ भारी गोलीबारी हुई थी।

दोनों की तरफ से जारी संयुक्त बयान में कहा गया, "रक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एनईएमए) और इजराइल रक्षा बलों ने उत्तरी शहर किर्यत शेमोना के निवासियों को स्टेट-सब्सिडी वाले गेस्टहाउसों में भेजने की घोषणा की है।"

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इस कदम को मंजूरी दे दी और सेना की उत्तरी कमान ने शानिवार सुबह शहर के मेयर को इसकी सूचना दी। इस शहर में करीब 23,000 लोग रहते हैं।