Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

गाजा पर इजराइल का कहर जारी, एयर स्ट्राइक में 42 फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा में गुरुवार रात और शुक्रवार को हुए इजराइली हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. अस्पताल और आपातकालीन कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी. अल-अक्सा शहीद अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि मध्य गाजा के नुसेरात, जवैदा, मघाजी और दीर अल-बलाह में हुए हमलों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे मारे गए. एक दिन पहले हुए इजराइली हमलों में इन इलाकों में दर्जनों लोग मारे गए थे.

मघाजी शरणार्थी शिविर में अब्दुल रहमान अल-नबरीसी ने कहा कि हम मिसाइल हमले की आवाज सुनकर जागे. हमने पाया कि पूरा घर तहस-नहस हो गया है. गुरुवार को हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र पर हमले हुए.

शुक्रवार सुबह इजराइली लोगों को भी हमलों का सामना करना पड़ा. इजराइल ने कहा कि यमन से देश में मिसाइलें दागी गईं, जिससे यरुशलम और मध्य इजराइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और लोग भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए. किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है, हालांकि यरुशलम में मिसाइल या इंटरसेप्टर से होने वाले विस्फोट की हल्की आवाज सुनी जा सकती है. इजराइल की सेना ने कहा कि एक मिसाइल को नाकाम कर दिया गया है.

इन हमलों के जारी रहने के बीच युद्धविराम की बातचीत के प्रयास फिर शुरू होने की उम्मीद है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को कतर में होने वाली वार्ता के लिए अधिकृत किया है.

अमेरिका के नेतृत्व वाली वार्ता 15 महीने के युद्ध के दौरान बार-बार रुकी है, जो हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों द्वारा सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर किए गए हमले से शुरू हुई थी. उग्रवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें अधिकतर नागरिक थे, तथा लगभग 250 का अपहरण कर लिया. लगभग 100 बंधक अब भी गाजा के अंदर हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो जाने की आशंका है.