Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

कतर जेल में पूर्व नौसैनिकों से मिले भारतीय राजनयिक

कतर में मौत की सजा का सामना कर रहे आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों से भारतीय राजनयिकों ने मुलाकात की है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अदालत में उनकी मौत सजा पर दायर अपील पर सुनवाई चल रही है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पूर्व नौसैनिकों से राजनयिकों ने जेल में मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि कतर कोर्ट में दायर अपील पर अब तक दो बार सुनवाई हो चुकी है.

कतर कोर्ट ने जासूसी के आरोपों में भारतीय नौसैनिकों को दोषी पाया था और अक्टूबर महीने में उन्हें मौत की सजा सुनाई थी. इस मामले पर भारत ने तभी कहा था कि यह गंभीर चिंता का विषय है और इस मामले में सभी लीगल ऑप्शन तलाशे जाएंगे. इसके कुछ दिनों बाद कोर्ट में नौसैनिकों ने अपनी मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर की, जिसे कतर कोर्ट ने स्वीकार किया.