Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

श्रीलंका के चाय बागान क्षेत्रों में 10,000 घर बनाएगा भारत, दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हुए दस्तखत

भारतीय आवास परियोजनाओं के विस्तार के तहत श्रीलंका के चाय बागान क्षेत्रों में 10 हजार और घरों का निर्माण किया जाएगा। भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को आवास परियोजना के चरण चार के तहत श्रीलंका के बागान क्षेत्रों में घरों के निर्माण के लिए दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

उच्चायोग द्वारी जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रीय आवास विकास प्राधिकरण और राज्य इंजीनियरिंग निगम के साथ घरों के निर्माण के लिए दो अलग-अलग समझौते किए गए। भारतीय आवास परियोजना के चरण चार में श्रीलंका के छह प्रांतों के 11 जिलों में घरों का निर्माण किया जाएगा।

इस परियोजना के तहत 60 हजार घरों का निर्माण किया जाना है। पहले दो चरणों में उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में 46,000 घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बागान क्षेत्रों में 4,000 घरों के निर्माण का तीसरा चरण पूरा होने वाला है।

तीन नवंबर को कोलंबो के सुगाथादासा स्टेडियम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में भारतीय आवास परियोजना के चरण चार के तहत 10 हजार घरों का शिलान्यास समारोह श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।