Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

इसरो ने आपदा का अलर्ट देने वाली सैटेलाइट लॉन्च की

इसरो ने शुक्रवार को अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट ईओएस-08 को लेकर अपनी तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान, स्मोल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-डी3 लॉन्च की। रॉकेट चेन्नई से लगभग 135 किलोमाटर पूर्व में स्थित, यहां के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से पूर्व-निर्धारित समय सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर लॉन्च हुआ।

बेंगलुरू मुख्यालय वाली राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन के मकसदों में माइक्रोसैटेलाइट को डिजाइन और विकसित करना और माइक्रोसैटेलाइट बस के साथ संगत पेलोड उपकरण बनाना शामिल है।

माइक्रोसैट/आईएमएस-1 बस पर बने, ईओएस-08 में तीन पेलोड हैं - इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड पेलोड (ईओआईआर), ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (जीएनएसएस-आर) और सीआईसी यूवी डोसीमीटर।

ईओआईआर पेलोड को ज्वालामुखीय गतिविधि ऑब्जर्वेशन और औद्योगिक और बिजली संयंत्र आपदा निगरानी, उपग्रह आधारित निगरानी, आपदा निगरानी, पर्यावरण निगरानी, फायर डिटेक्शन के लिए दिन और रात दोनों के दौरान मिड-वेव आईआर (एमआईआर) और लॉन्ग-वेव आईआर (एलडब्ल्यूआईआर) बैंड में इमेज को कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है।

जीएनएसएस-आर पेलोड समुद्र की सतह की हवा का विश्लेषण, मिट्टी की नमी का आकलन, हिमालय क्षेत्र पर क्रायोस्फीयर अध्ययन, बाढ़ का पता लगाने और अंतर्देशीय जल निकाय का पता लगाने जैसे अनुप्रयोगों के लिए जीएनएसएस-आर-आधारित रिमोट सेंसिंग का इस्तेमाल करने की काबिलियत को दिखाता है।

एसआईसी यूवी डोसीमीटर गगनयान मिशन में क्रू मॉड्यूल के व्यूपोर्ट पर यूवी इरेडिएंस की निगरानी करता है और गामा इरेडिएंस के लिए हाई डोस अलार्म सेंसर के रूप में काम करता है।