Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

यूके के समुद्र तट पर दिखी 24 फुट की विशाल शार्क

यूनाइटेड किंगडम के एक समुद्र तट पर एक जानवर के आकार की विशाल शार्क की लाश बहकर आ गई. वीकेंड की मस्ती के लिए ब्रिटिश बीच पर जुटे लोग उसे देखकर हैरान हो गए.अधिकारियों को शार्क के शव को समुद्र तट से निकालने के लिए एक फोर्कलिफ्ट की जरूरत पड़ गई.

इससे पहले दर्शकों ने इस बास्किंग शार्क के शव को मैडेंस बीच के पानी में सतह पर बहते हुए देखा था. आखिरकार रविवार (30 जून) को यह स्कॉटलैंड के आयरशायर में पहुंचकर किनारे लगा. बास्किंग शार्क समुद्र में पाई जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी जीवित मछली कही जाती है. बास्किंग शार्क को 'टूथलेस ब्रूस' के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि इसके दांत नहीं होते हैं.