Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

फ्रांसीसी अधिकारियों ने फर्जी बम की धमकियों के बीच युवाओं पर जताया संदेह, दी कड़ी सजा की चेतावनी

फ्रांस बम की अफवाहों से परेशान है। इसकी वजह से एक दिन पहले 15 हवाई अड्डों को खाली कराने के साथ ही 130 फ्लाइट रद करनी पड़ी थी। साथ ही वर्साय पैलेस को पिछले पांच दिनों में तीन बार खाली कराना पड़ा है। फ्रांस के अधिकारियों को शक है कि इनके पीछे युवा और बच्चे जिम्मेदार हैं। लगातार ऐसे अफवाहों के सामने आने के बाद सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकार का कहना है कि ऐसा करने वालों को सजा के साथ ही भारी जुर्माना देना पड़ेगा।

फ्रांस के न्यायमंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी ने ऐसा करने वालों को छोटा जोकर कहा है। साथ ही कसम खाई है कि उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा और सजा दी जाएगी। फ्रांस के कानून के अनुसार, ऐसी झूठी काल करने वालों को तीन साल की सजा के साथ ही 45000 यूरो का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। मंत्री ने कहा है कि नाबालिगों के माता-पिता से नुकसान की भरपाई की जा सकती है।