थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इसकी वजह से एक निर्माणाधीन इमारत भरभराकर गिर गई। पूरे शहर में इस वक्त दहशत का मौहाल है। शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को ये भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था।
ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है, जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों और होटल से लोगों को बाहर निकाला गया।
भूकंप के कारण किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं। भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है। म्यांमार में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई खबर नहीं है।
Earthquake: बैंकॉक में भूकंप, इमारतें ढही, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल
You may also like

केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक.

भारत 7वीं बार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए निर्वाचित, 2026-2028 तक रहेगा कार्यकाल.

भारतीय-अमेरिकी विदेश नीति के विशेषज्ञ एशले टेलिस गिरफ्तार, लगे ये आरोप.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़प जारी, दोनों देशों की सेनाओं में फिर हुई गोलाबारी.
