Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

कैलिफोर्निया से कश्मीर तक हिली धरती, 12 घंटे में इन जगहों पर भूकंप के झटके

दुनिया के कई देशों में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए गए. लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं भारत में बीते गुरुवार और शुक्रवार कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार 5 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 तीव्रता मापी गई है. बताया जा रहा है कि ये भूकंप रात करीब 11 बजे आया था. देर रात आए भूकंप से किश्तवाड़ में हड़कंप मच गया. रात को ही लोगों अपने अपने घरों से बाहर निकल आए.